आगरा, अक्टूबर 29 -- जिले के 10 निबंधन कार्यालयों में बुधवार को सर्वर तेजी से चला तो दनादन बैनामा हुए। रजिस्ट्री कराने आए लोगों को समय से दस्तावेज पंजीकृत होने की वजह से दिक्कतें नहीं आई। वहीं, बैनामा की ऑनलाइन नकल तीसरे दिन भी जारी नहीं हो पायी। इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। मैनुअल आठ से 10 नकल जारी हुई हैं। जबकि नकल सवाल के आवेदनों की संख्या सात दर्जन से अधिक हो गई है। ऑनलाइन नकल लेने आए लोग वापस लौट गए। सर्वर स्लो की दिक्कत की वजह से शासन के निर्देश पर सोमवार से निबंधन विभाग ने ऑनलाइन बैनामों की नकल, भारमुक्त प्रमाण पत्र और एक पृष्ठ का पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगाई थी। हालांकि सर्वर में सुधार हुआ है, लेकिन ऑनलाइन नकल आदि जारी नहीं हो रही है। क्योंकि नकल के लिए ऑनलाइन रसीद नहीं कट पा रही है। वहीं, प्रदेशभर के निबंधन कार्या...