अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत चलाया जा रहा जागरूकता अभियान जारी है। मंगलवार को साइबर थाना पुलिस टीम ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर साइबर सुरक्षा जागरूकता के संबंध में विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों का प्रसारण किया गया। अनाउंसमेंट में साइबर अपराधों से बचाव के उपाय, ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने तथा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के साथ ही अनाउंसमेंट को प्रसारित किए जाने के लिए रेलवे प्रशासन को औपचारिक रूप से अवगत कराया गया। यात्रियों को रेलवे से संबंधित सेवाओं जिसमें टिकट बुकिंग, ऑनलाइन आरक्षण तथा यात्रा के दौरान साइबर सुरक्षा के साथ ही यात्रियों को अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई। साइबर अपराध होने पर हे...