रुडकी, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के चोली शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी ग्रामीण ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में 1.70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पीड़ित अबुल हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने उनके व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर उनके दोस्त को पैसों की जरूरत बताई। भरोसा कर उन्होंने अलग-अलग किश्तों में 1.70 लाख रुपये भेज दिए। बाद में ठगी का पता चलने पर उन्होंने आरोपी विजय कुमार निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उपनिरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...