शामली, नवम्बर 25 -- शहर कोतवाली पर संचालित साइबर सेल टीम ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी में ठगे गए 3 लाख 10 हजार रुपये पीड़ित को वापस दिलाए हैं। मामले में पुलिस की तत्परता से पीड़ित युवक को आर्थिक राहत मिली है। क्षेत्र के ग्राम कुडाना निवासी मोनू कुमार पुत्र राजकुमार ने चप्पल बनाने की मशीन खरीदने के लिए ऑनलाइन माध्यम से दिल्ली निवासी संजय कुमार वर्मा के खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। आरोप है कि संजय न तो मशीन उपलब्ध करा सका और न ही ट्रांसफर की गई रकम वापस लौटाई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाना कोतवाली शामली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद एसपी एनपी सिंह के निर्देश पर साइबर अपराधों में फंसी धनराशि वापस कराने की कार्यवाही शुरू की गई थी। मंगलवार को साइबर हेल्पडेस्क, साइबर सेल टीम ने संबंधित बैंक से पत्राचार करते हु...