नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाने के साइबर सेल ने साइबर ठगी के पीड़ित को 1.82 लाख रुपये की रकम वापस दिलवाई है। साहिबाबाद क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन में रहने वाले कुलदीप सिंह ने 10 जून को साइबर सेल में ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। साइबर अपराधियों ने उन्हें झांसे में लेकर 1.82 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। शिकायत के बाद साइबर सेल थाना साहिबाबाद की टीम ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी की धनराशि को बैंकों से पत्राचार कर पहले होल्ड कराया। फिर तकनीकी प्रयासों के बाद मंगलवार को पीड़ित को पूरी धनराशि वापस करा दी। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने कहा कि लोगों को साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही साइबर ठगी होने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए, इससे ठगी गई रकम वापस मिलने की संभावना बढ़ जा...