औरैया, जनवरी 13 -- औरैया, संवाददाता। जनपद के साइबर क्राइम थाना ने ऑनलाइन ठगी के शिकार एक पीड़ित की पूरी धनराशि वापस कराने में सफलता हासिल की है। ठगी की गई 1,30,000 रुपये की रकम पुलिस की कोशिशों से आवेदक के खाते में लौट चुकी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी बिधूना/साइबर के पर्यवेक्षण में साइबर सेल टीम ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार पतिराम पुत्र स्व. भवानी प्रसाद ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए थे। प्रकरण की शिकायत पर साइबर सेल की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और बैंकिंग समन्वय के माध्यम से ठगी की पूरी धनराशि रिफंड कराई। धनराशि वापस कराने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना की टीम शामिल रही। इधर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की फर्जी ऑनलाइन ट्रांज...