गंगापार, अगस्त 26 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। मार्ग दुर्घटना में घायल पिता के इलाज का हवाला देते हुए साइबर अपराधियों ने बेटी से एक वर्ष पूर्व लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में सोरांव पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की शिकायत पर प्रयागराज साइबर सेल पुलिस ने दो आरोपी के खाते में बैंक की मदद से 65 हजार रुपए होल्ड कराया है। कोर्ट की प्रक्रिया के बाद पैसा पीड़िता के पक्ष में रिलीज किया जाएगा। सोरांव थाना क्षेत्र के केशई का पूरा बलकरनपुर निवासी उर्मिला पटेल पुत्री ओम प्रकाश पटेल के मोबाइल पर फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता का एक्सीडेंट हो गया, उनको गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उर्मिला ने अपने पिता ओमप्रकाश को फोन किया परन्तु बात नहीं हो पाई। उर्मिला ने घबराकर 2 अक्तूबर 2024 को साइबर ठग के द्वारा बताए गए खाते म...