बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- बुलंदशहर। नगर पुलिस ने बीते दिनों साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगे गए 95 हजार रुपये पीड़ित को उसके बैंक खाते में वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 9 अप्रैल को नगर के डीएम रोड स्थित महालक्ष्मी एंकलेव निवासी नरेश चंद्र ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि साइबर ठग ने उनको कॉल कर झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से कुल 95 हजार रुपये ठग लिए। नगर कोतवाली की साइबर टीम ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित से ठगे गए रुपयों को उसके बैंक खाते में वापस कराने में सफलता हासिल कर ली। बुधवार को पीड़ित ने नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस का आभार जताया। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। किसी अनजान व्यक्ति स...