गौरीगंज, जनवरी 30 -- अमेठी। अमेठी कस्बा निवासी संजय जायसवाल को पांच दिन पूर्व एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड डेढ़ लाख रुपये करना है। वह मोबाइल पर भेजी गई ओटीपी बता दें। संजय के ओटीपी बताते ही उसके खाते से 18707 रुपए निकल गए। पैसा निकलते ही उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। कुछ देर में पुनः उसी व्यक्ति ने फोन कर ओटीपी पूछा। लेकिन संजय ने खाते से कट गए पैसे का विवरण मांगा तो दूसरी तरफ से फोन काट दिया गया। जिसके बाद संजय ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। संजय ने बताया कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...