फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि देवीगंज अंडरपास से दीपक कुमार और बाबू सिंह, निवासी घरहीखेड़ा, बिंदकी को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनसे आरोपी हैदराबाद और दिल्ली के लोगों से 11 हजार और तीन सौ व 26 हजार 560 की ठगी कर चुके थे। शिकायतें एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज थीं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी वाई-फाई, सिम और बैंक खातों के जरिये नौकरी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...