गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर युवक से 11 लाख रुपये हड़प लिए। जालसाजों ने शुरू में ऑनलाइन मुनाफा दर्शाया और फिर निवेश के नाम पर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। ठगी के संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। इंदिरापुरम के शक्तिखंड-दो निवासी गगन घंसल का कहना है कि दो अगस्त 2025 को फेसबुक पर उनकी बातचीत श्रुति सेठ नाम की महिला से हुई। उसने कहा कि उसका मुंबई में पीआरएस ब्यूटी है। चार अगस्त को उसने उनका नंबर लेकर व्हाट्सऐप पर संपर्क किया और उसे मार्केट एक्सेस नामक ट्रेडिंग कंपनी के बारे में बताया। इसके बाद श्रुति सेठ ने उन्हें एक लिंक भेजकर उसमें अकाउंट बनाने को कहा। उन्होंने उस पर खाता बनाया और शुरुआती ...