आगरा, जुलाई 13 -- ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से कंपनी बनावा कर शातिरों ने 7,28,709 रुपये ठग लिए। पीड़ित के पिता भूरा खान निवासी टेड़ी बगिया की शिकायत पर साइबर थाना क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भूरा खान ने बताया कि पुत्र फरमान से देहली स्थित विजन ट्रेडिंग इंडिया इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक एवं सीईओ अमरनाथ सिंह, कस्टमर एक्जीक्यूटिव हिना खान, अनु सिंह, पिंकी ने डोमेस्टिक बायर से डीलिंग व ऑनलाइन ट्रेड करने का झांसा दिया। वह बातों में आ गया। अपेक्स एक्सपोर्ट ग्लोबल नाम की कंपनी बनवा ली। रजिस्ट्रेशन, माल आदि के नाम पर कई बार में आरोपितों ने 7,28,709 रुपये हड़प लिए। कुल रकम में से मात्र 8200 रुपये माल की सैंपलिंग के नाम पर लौटा दिए। कहा कि अभी बायर देश से बाहर गया हुआ है। वापस आने पर बकाया रकम लौटा देगा। लगातार मा...