फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन टास्क देकर करीब 12 लाख 15 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने पीड़ित को टास्क पूरा करने पर घर बैठे प्रतिदिन पांच हजार रुपये कमाने का झांसा दिया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-82 स्थित गांव भतौला में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर एलेना बख्शी नामक व्यक्ति का अनजान नंबर से कॉल आया। ऐलेना बख्सी ने अपने आपको एक गेमिंग कंपनी का सहायक एचआर बताया। साथ ही ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर घर बैठे रोजाना पांच हजार रुपये कमाई का झांसा दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने हामी भर दी। इसके बाद उन्हें एक-दो टास्क को पूरा करने पर कुछ पैसे दिए गए। फिर गूगल से कार्टून व गेम को खोजने और उसके स्क्रीनशॉट को भेजने को कहा गया। सा...