फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब एक लाख 55 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सिकरी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर घर बैठे कमाई करने का एक संदेश प्राप्त हुआ। उन्होंने संदेश में अंकित लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उन्हें गूगल को रेटिंग करने का पांच टास्क दिया गया। उसे पूरा करने पर प्री-पेड टास्क दिया गया। साथ ही अधिक कमाई का झांसा देकर विभिन्न बैंक खाते में करीब एक लाख 55 हजार रुपये जमा करा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। -- नौकरी का झांसा देकर ...