फरीदाबाद, जुलाई 11 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन टास्क देकर करीब 23 लाख 28 हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित एनआईटी तीन में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर घर बैठे कमाई करने का एक संदेश आया। उन्होंने संदेश पर अंकित लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ऑनलाइन टास्क को पूरा करने पर अच्छी कमाई का झांसा दिया। साथ ही दो-तीन टास्क को पूरा करने पर कुछ पैसे भी दिए। इसके बाद प्रीपेड टास्क करने पर और अधिक कमाई की बातें कहते हुए करीब 27 दिन में 23 लाख 28 हजार रुपये विभिन्न बैंक खाते में जमा करा लिए। ...