लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से लगभग छह लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल के साथ तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसके बाद उसी नंबर से ऑनलाइन जॉब ऑफर का संदेश भेजा गया। आरोपी ने उसे एक टेलीग्राम लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही वह एक वेबसाइट पर पहुंच गया। यहां शुरूआती चरण में बिना किसी काम के ही 1000 से 2000 रुपये तक का लाभ दिखाया गया, जिससे उसका विश्वास बढ़ गया। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न कार्यों के नाम पर युवक से यूपीआई और बैंक खातों में बार-बार रकम जमा कराने को कहा। भरोसा होने पर पीड़ित ने कई किश्तों में पैसे जमा करा दिए। कुछ समय बाद काम पूरा होने की बात कहकर उससे और रुपए क...