रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिनू के रहने वाले योगेंद्र पांडेय को ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर उनसे 2.30 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। योगेंद्र पांडेय ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम ऐप से उन्हें ऑनलाइन जॉब का ऑफर आया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम आईडी से फ्रीलांस लेनदेन प्रसंस्करण सेवा का प्रस्ताव दिया गया। यह प्रस्ताव स्पेशएलिटी रेस्टोरेंट लिमिटेड नामक एक संस्था द्वारा दिया गया था। उन्होंने उन्हें लेनदेन करने के लिए अपने बैंक खाते का उपयोग करने का निर्देश दिया और प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन देने का वादा किया। उनके खाते से पैसे स्थानांतरित की गई और उनके निर्देशों के अनुसार, बड़ी राशि निकाल ली गई। जबकि, उन्हें एक छोटा कमीशन दिया गया था। उनके खाते से करीब 2.30 लाख रुपए की ठगी की ग...