मोतिहारी, नवम्बर 21 -- मोतिहारी। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सभी दवा दुकानदारों को ऑनलाइन डिजिटल साइट एचएफआर से जोड़ना है। इसके लिए व्यापक पैमाने पर राज्य स्तर से जिला स्तर तक स्वास्थ्य विभाग औषधि नियंत्रक प्रशासन व संगठन अपने स्तर से पूर्ण सहयोग प्रदान करना है। जिले के दवा व्यवसायियों से भी जिला संगठन के अध्यक्ष अशफाक करीम ने अपील की है कि डिजिटल मिशन से अपने प्रतिष्ठान को जुड़वा लें। भविष्य में इससे विभागीय लाभ भी हो सकता है। एरिया कोऑर्डिनेटर सौरभ उपाध्याय व विभिन्न क्षेत्रीय ड्रग इंस्पेक्टर को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इसके लिए आवश्यक कागजात लाइसेंस की कॉपी, दुकान का फोटो दो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी देना है। जानकारी संघ की तरफ से श्रीनिवास मिश्र ने दी है...