वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन गेम में करीब 9 लाख रुपये हारने पर सब्जी विक्रेता घरवालों को बिना बताए लापता हो गया था। जंसा पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसे उज्जैन (मध्य प्रदेश) से पकड़ा और परिजनों को सौंपा। जंसा के सिहोरवा निवासी राज सिंह पाल उर्फ राजपाल कुरौना बाजार में सब्जी की दुकान चलाता है। वह बीते दिनों अचानक लापता हो गया था। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। उसकी बाइक सरौना अंडरपास सजोई के पास बरामद हुई थी। भाई बबलू पाल की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने इसका संज्ञान लिया। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि राज सिंह पाल ने कई लोगों से रुपये की लेन-देन की है। इस बीच सर्...