लखनऊ, अक्टूबर 7 -- रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम के बाबू खेड़ा गांव में डेयरी संचालक रमेश की पत्नी रेनू (45) का कत्ल उसके बेटे निखिल ने ही किया था। ऑनलाइन गेम में करीब 50 लाख रुपये हारने के बाद उसने ऐप से लोन लिया था। इसे चुकता करने के लिए वह अपने ही घर में जेवर चोरी कर रहा था। तभी मां आ गई तो उन पर टूट पड़ा और ताबड़तोड़ प्रहार कर गर्दन गोद डाली। सिलेंडर सिर पर दे मारा। पीजीआई थाने की पुलिस और क्राइम टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक मां की हत्या करने के बाद निखिल पिता की बाइक से बैग में जेवर रखकर भागा था। वह कैंटोमेंट के रास्ते चारबाग पहुंचा। वहां बाइक खड़ी की फिर त्रिवेणी एक्सप्रेस से भाग गया था। उसको फतेहपुर जनपद के सलतानपुर बहेरा अल्लीपुर औरम्हा गांव से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने म...