रुडकी, दिसम्बर 15 -- मेरठ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लक्सर के युवक ने अपनी मम्मी के एकाउंट से ऑनलाइन गेम खेलकर करीब पौने दो लाख रुपये गंवा दिए। बाद में उसने डरकर फोन बंद कर लिया। इससे घबराकर पिता मेरठ पहुंचे, तो इसका पता चला। बाद में वह बेटे को समझा बुझाकर लौट आए। लक्सर कस्बे के एक सेवानिवृत्त शिक्षक का 22 वर्षीय बेटा मेरठ में रहकर इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है। नगर के एक बैंक में उसकी मम्मी का खाता है। इस एकाउंट को वह छात्र ही अपने फोन से अपने फोन से ऑनलाइन ऑपरेट करता है। खाते में पिछले दिनों करीब 1.80 लाख रुपये बैलेंस था। हफ्ते भर पहले उसके पिता को पैसों की जरूरत पड़ी, तो वे पत्नी से 15 हजार रुपये का चेक लेकर बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि अकाउंट में महज ढाई हजार रुपये ही मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्...