नवादा, जून 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर नवादा के एक उपभोक्ता से 07 लाख 86 हजार 971 रुपये कई बार में ठग लिये। पीड़ित उपभोक्ता रजौली के चितरकोली निवासी पप्पू कुमार का आरोप है कि अपराधियों द्वारा उसे पहले मोबाइल के वाट्सएप पर के रहेजा कॉर्प के नाम से एक लिंक भेजा गया। इसके बाद उसे ओपन करने के लिए कहा गया। ओपन करने पर उसे बिस प्रोमोशन ट्रायल करने के लिए कहा गया। जिसमें से उसे 9102 रुपये आये। अपराधियों ने उस रुपये को अपने अकाउंट में विड्रा करने के लिए कहा। उपभोक्ता ने उस रुपये को अपने अकाउंट में विड्रा कर लिया। अगले दिन अपराधियों ने उसे फिर से खेलने के लिए कहा और 10 हजार डालने बोला। परंतु जब पप्पू ने पैसा नहीं होने की बात बतायी तो अपराधियों ने उसे झांसा देते हुए कहा कि 7800 रुपये ही उसे डाल...