प्रयागराज, सितम्बर 10 -- व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को व्यापारियों ने मीरापुर में जागरूकता बैठक की। इस दौरान ऑनलाइन खरीदारी का विरोध किया। व्यापारियों से अपने परिजनों से ऑनलाइन खरीदारी न करने की अपील की। शासन से ऑनलाइन व्यापार पर अतिरिक्त कर लगाने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि क्षेत्र के दुकानदारों से रात अथवा आपात स्थिति में सहयोग भी मिलता है, जबकि ऑनलाइन खरीदारी में ऐसी भावना नहीं होती। बैठक में रामप्रसाद यादव, बृजेश निषाद, प्रमोद गुप्ता, अतुल खन्ना, सुधीर गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...