सहारनपुर, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव लोदीपुर निवासी एक व्यक्ति के अलग-अलग खातों से साइबर अपराधियों द्वारा निकले गए 60 हजार रुपये पुलिस ने वापस कराए। जाबिर ने चार नवंबर को एनसीआरपी पोर्टल पर ठगी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि साइबर ठगों द्वारा उसके अलग-अलग बैंक खातों से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए है। साइबर सेल टीम ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की और कार्रवाई कर जाबिर के खाते से दूसरे खाते में भेजी गई धनराशि को बैंक खाते में डेबिट फ्रीज करा दिया।टीम ने बैंक में उस धनराशि को सुरक्षित किया । बैंक को ई-मेल व फोन से संपर्क कर बैंक द्वारा सारी औपचारिकता पूर्ण कराई । इसके बाद जाबिर की 60 हजार रुपये की धनराशि को उसके खाते में वापस कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...