मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता ऑपरेशन का नाम सुनकर लोग सहम जाते हैं, लेकिन सुपर स्पेशियलिटी में 10 साल के बच्चे अनमोल ने अपने हॉर्निया का ऑपरेशन मोबाइल पर ऑनलाइन कक्षा करते हुए करा लिया। डॉक्टर भी उसके हौसले की तारीफ कर रहे हैं। सुपर स्पेशियलिटी विभाग के पीडिया सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि अनमोल को बचपन से ही हार्निया की बीमारी थी। वह शिवहर के तरियानी का रहनेवाला है। कई जगह से घूमने के बाद जब बच्चे के परिजन पिछले महीने सुपर स्पेशियलिटी में आये तो उन्हें ऑपरेशन कराने को कहा गया। ऑपरेशन की तारीख 29 अप्रैल तय की गई थी। ऑपरेशन के दौरान बच्चे को स्पाइनल एनेस्थेसिया दिया गया, जिससे बच्चे का दर्द सुन्न हो गया। बच्चे से पूछा गया कि ऑपरेशन में सोना चाहता है या कुछ और तो बच्चे ने कहा कि वह मोबाइल पर गण...