नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के आदेश हैं। इसके बावजूद कई स्कूलों में ऑफलाइन मोड में कक्षाएं संचालित की जा रही है। ऑनलाइन कक्षा की सुविधा न होने से छात्र परेशानी में हैं। वहीं, अभिभावकों ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई है। प्रदूषण के बीच कई स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में होने पर अभिभावकों का कहना है कि यह साफतौर पर नियमों का उल्लंघन है। प्रदूषण के चलते कुछ बच्चों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल जाते समय सबसे अधिक प्रदूषण का असर देखा जाता है। तुगलकाबाद एक्सटेंशन स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय में रोज सुबह खुले परिसर में छात्रों की प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा र...