लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना के एल्डेको उद्यान क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग सत्यप्रकाश गुप्ता से साइबर ठगों ने 19219 रुपये ठग लिए। पुलिस के अनुसार तीन अक्तूबर को साइबर ठग ने कॉल कर खुद को बिग बेसबेट प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधि बताकर ऐप डाउनलोड करने और 229 रुपए का आइटम बुक करने के लिए कहा। इसके बाद ठग ने एक लिंक भेजकर भुगतान करने के लिए कहा। उसके बाद में क्रेडिट कार्ड के डिटेल ले ली। इसके बाद इगों ने रुपये निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...