मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर। ऑनलाइन इलाज में मुजफ्फरपुर जिला सूबे में निचले पायदान पर है। विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई है। इस संबंध में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएस और डीपीएम के साथ बैठक की। बैठक में जिले के निचले पायदान पर रहने पर चिंता जताई गई। समीक्षा में बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बीपी-शुगर और अन्य जांच ओपीडी में जाने से पहले नहीं हो रही है। इसके अलावा पुर्जा कटने के काफी देर तक मरीज का इलाज नहीं हो रहा है। सीएस डॉ अजय कुमार ने बताया कि अधीक्षक और पीएचसी प्रभारियों को इस बारे में चेतावनी पत्र दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...