फतेहपुर, दिसम्बर 21 -- फतेहपुर। बिजली की समस्या के कारण किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे निजात दिलाए जाने के लिए कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान के लिए पीएम कुसुम अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद किसानों को सोलर पंप की खरीद पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा। किसानों को सोलर पंप योजना के तहत सब्सिडी दिए जाने का प्राविधान है। जिसके तहत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी। जिससे किसानों को अधिक लाभांवित कराया जा सके। वहीं सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई करने में किसानों पर बिजली बिल का लोड भी कम हो सकेगा। इतना ही नहीं सोलर पंप के जरिए किसान उत्सर्जित होने वाली बिजली को बेच कर अतिरिक्त आय भी कमा सकेंगे। वहीं बिजली न आने...