रुडकी, अप्रैल 10 -- शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए जेड ए इंटरनेशनल कंपनी की ओर से गुरुवार को मॉडलिंग, नृत्य, गायन, अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑडिशन में विभिन्न आयु वर्ग के करीब 200 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नगर निगम सभागार में आयोजित ऑडिशन का उद्घाटन मेयर अनीता अग्रवाल, अटलांटा उद्योग के प्रबंध निदेशक देवेंद्र कुमार शर्मा एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मेयर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को नए मंच मिलते हैं और वह आने वाले समय में दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम संयोजक कंपनी के निर्देशक/निर्माता जुल्फिकार टाइगर ने बताया कि वह पिछले 23 वर्षों से बॉलीवुड एक्टिंग, स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं जेड ए इंटरनेशनल बच्चों की प्रतिभा को निखारने ...