जहानाबाद, नवम्बर 28 -- कुर्था, निज संवाददाता एसएच 69 के कुर्था किंजर पथ के पिंजरावां मोड़ के समीप एक टेम्पों अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे उसपर सवार तीन यात्री घायल हो गये। उनका इलाज राजकीय स्वास्थ्य केंद्र किंजर में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम किंजर से कुर्था आ रहा एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पिंजरावां मोड़ के पास गड्ढे में पलट गया, जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गये। घटना स्थल के समीप मौजूद लोगों ने घायलों को गड्ढा से निकाल के किंजर अस्पताल पहुँचाया। वही टेम्पों को भी गड्ढा से निकाला। सूचना पाकर कुर्था पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँची। हालांकि दुर्घटना के बाद टेम्पो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस टेम्पों को जप्त कर कुर्था थाना ले आयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना में टेम्पों सवार तीन व्यक्ति ग...