मधुबनी, जुलाई 19 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। गुरुवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोलिया कट के पास एक ऑटो और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों नशे में थे। दुर्घटनास्थल पर पहुंची भैरवस्थान थाना पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से भारी मात्रा में नेपाली शराब मिली है। पुलिस ने शराब लदे ऑटो और स्कॉर्पियो दोनों को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक और उसमें सवार अन्य लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। अस्पताल के रजिस्टर के अनुसार घायलों की पहचान दरभंगा जिले के बेनीपुर के बहेड़ा निवासी 40 वर्षीय गोपाल कुमार झा और 32 वर्...