पटना, दिसम्बर 17 -- कदमकुआं पुलिस ने मंगलवार की सुबह वैशाली गोलंबर के पास से एक सीएनजी ऑटो से 804 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस को सूचना मिली कि ऑटो में शराब आ रही है। गोलंबर के पास पहले से ही पुलिस खड़ी थी। ऑटो का पीछा कर पुलिस ने उसे रोका। तलाशी में ऑटो से दो अलग अलग पॉलीथिन में 804 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब के साथ राजेंद्रनगर का विक्की कुमार भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि विदेशी शराब को बेचने के लिए वह बाहर से मंगाई थी। शराब के साथ टेम्पो भी जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...