जहानाबाद, नवम्बर 17 -- पुलिस ने चालक को भेजा जेल मेहंदिया, एक संवाददाता मेहंदिया थाने की पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव से एक ऑटो से 170 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता पाई है, जिसके बाद ऑटो को जब्त कर लिया गया है और चालक को जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति ऑटो से शराब की तस्करी कर रहा है जो सरवरपुर के रास्ते आ रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस शराब की बरामदगी हेतु, सरवरपुर में पहुंच जाती है। इसी दरमयान एक ऑटो आते हुए दिखाई देता है जिसे संदेह के आधार पर रुकवाया जाता है जिसमे गाड़ी 170 लीटर देसी शराब पाया गया। बरामाद शराब के बाद ऑटो को थाना लाया गया। ऑटो चालक की पहचान सूर्यकांत कुमार ग्राम कामता के रूप में की गई है। उन्ह...