गोरखपुर, सितम्बर 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत चौरीचौरा वार्ड नं एक निवासी राजू पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी मां रामप्यारी देवी तीन दिन पूर्व घर से दवा करने के लिए देवरिया जिले के गौरी बाजार चौराहे के पास गई थी। वह दोपहर 12 और एक बजे के बीच ऑटो में बैठकर घर आ रही थी। रास्ते में चौरीचौरा क्षेत्र के चकदेइया मार्ग पर उनके चेहरे के सामने किसी ने रुमाल को झाड़ दिया। वह अचेत हो गई तो उचक्के गले से सोने की चेन व कान का झुमका लेकर फरार हो गए। ऑटो में चालक समेत एक अन्य व्यक्ति सवार था। कुछ देर बाद होश आने पर किसी तरह घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...