नोएडा, दिसम्बर 21 -- नोएडा। ऑटो से बैग चोरी होने के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज किया गया है। थाने में दी शिकायत में सेक्टर-47 निवासी जयंत भंडारी ने बताया कि इसी साल पांच दिसंबर को उन्होंने रात साढ़े नौ बजे के करीब सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-47 जाने के लिए एक साझा ऑटो बुक किया। यात्रा के दौरान जयंत ने अपना बैग सीट पर रखा और फोन पर बातचीत करने में व्यस्त हो गए। सेक्टर-50 में कुछ यात्री ऑटो से उतर गए। आधे रास्ते में शिकायतकर्ता ने जब मोबाइल पर बातचीत करनी बंद की तो उसे अहसास हुआ है उसका बैग गायब है। बैग में लैपटॉप, मोबाइल और नकदी समेत अन्य सामान था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...