हापुड़, अप्रैल 24 -- कोतवाली क्षेत्र में पक्का बाग चौराहा के पास एक आटो से सीेएनजी गैस लीक होने से अफरा तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे एक युवक ने किसी तरह प्रयास कर गैस को रोका। गैस के रुकने पर आसपास के लोगों में राहत की सास ली। बुधवार की शाम को एक आटो तहसील चौपला से गढ़ रोड की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पक्का बाग चौराहा के पास पहुंचा तो अचानक आटो से गैस लिक होने लगी। इससे आटो सवार और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। गैस निकलते देख वाहन चालकों ने अपने अपने वाहन कुछ दूरी पर रोक लिए। इसी बीच एक बाइक सवार युवक वहां पहुंची और आटो चालक की मदद करते हुए किसी तरह कपड़े की मदद से गैस को रोका। गैस रुकने के बाद लोगों ने राहत की सास ली। व्यापारी नेता राजीव गर्ग दत्तियाने वाले का कहना है कि यह हादसा समय से टल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उनका कहना...