दरभंगा, अगस्त 4 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। हलांकि ऑटो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि डायल 112 की टीम पुरखोपट्टी इलाके में गश्ती कर रही थी। उस समय फेकला की ओर से आ रहे संदिग्ध ऑटो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। जब ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें से 750 एमएल की 45 बोतल व 500 एमएल की 17 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो मलिक व चालाक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...