धनबाद, मई 14 -- धनबाद ऑटो से स्टेशन जा रहे पुटकी प्रेम नगर निवासी दीनानाथ दुसाध का बैग फाड़ कर रास्ते में चार लड़कों ने 20 हजार रुपए नगद और डेढ़ से दो लाख रुपए के गहने चुरा लिए। दीनानाथ ने मामले की शिकायत बैंक मोड़ थाना में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 11 मई को सुबह पौने सात बजे घर से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्टेशन जाने के लिए निकले थे। पत्नी और बच्चे के साथ वे बीच वाली सीट पर बैठे थे। पीछे उनका बैग था। रास्ते में करकेंद के पास चार लड़के ऑटो के पीछे वाली सीट पर सवार हुए और बैग फाड़ कर गहने और रुपए निकाल लिया। चारों बैंक मोड़ दुर्गा मंदिर के पास उतर गए। पुलिस चारों का पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...