जहानाबाद, मार्च 10 -- कुर्था, निज संवाददाता कुर्था - किंजर स्टेट हाइवे 69 पर शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के पास सोमवार को मोटरसाइकिल व ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 112 नंम्बर व कुर्था थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया। घायल की पहचान कुर्था थाना क्षेत्र के सेलालपुर गांव निवासी विजय पाल के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार व सूचित पाल के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। उक्त सड़क दुर्घटना में रंजन कुमार को अत्यधिक चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में हो रहा है। लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक बिना हैमले...