जहानाबाद, फरवरी 1 -- कलेर, निज संवाददाता मेहंदिया बस स्टैंड पर शनिवार को हुए हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में चल रही बाइक ने पीछे से एक टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 112 आपातकालीन सेवा के जरिए दोनों घायलों को कलेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान पहलेजा नट बीघा निवासी सूरज कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरज कुमार की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से बाइक और टेंपो को जब्त कर थाना परिसर में रखा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सड़कों के बीचो-बीच टेंपो और अन्य सवारी गाड़ियां खड़ी कर...