जहानाबाद, सितम्बर 22 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बैदराबाद में महिला से 70 हजार का बैग लेकर झपट्टा गिरोह के सदस्य फरार हो गया। पीड़ित महिला शांति देवी बैदराबाद की रहने वाली है। महिला के आवेदन पर सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी के द्वारा केस दर्ज किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला बैग लेकर टेंपो में बैठने जा रही थी तभी झपटा गिरोह के सदस्य के द्वारा बैग झपट कर फरार हो गया। इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी शामिल पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...