देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीर नगर के पास 59 वर्षीय श्रद्धालु की मौत ऑटो से गिर कर हो गई। मृतक की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत सूलीखेड़ा गांव निवासी महेंद्र मिस्त्री के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने भतीजे समेत अन्य परिजनों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने आए थे। परिवार के अनुसार बाबा मंदिर में जलार्पण करने के बाद सभी लोग बासुकीनाथ दर्शन के लिए ऑटो से गए थे। वहां पूजा-पाठ करने के उपरांत वे सभी उसी ऑटो से वापस लौट रहे थे। वापसी के क्रम में जैसे ही वाहन तीर नगर के पास पहुंचा, वहां की सड़क की जर्जर हालत के कारण ऑटो अचानक झटका खा गया। इस झटके से ऑटो चालक के पास की सीट पर बैठे महेंद्र मिस्त्री असंतुलित होकर ऑटो से नीचे गिर गए। घटना के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से उन...