मिर्जापुर, मार्च 9 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के खनवर मझारी पुलिया के पास रविवार को ऑटो से गिरकर यात्री जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला के गंगासायर निवासी पुष्पा देवी ने बताया कि अपने पति 43 वर्षीय अजय गोंड के साथ मायके संतनगर थाना क्षेत्र के ककरद गांव में पिता अमरनाथ गोंड को देखने जा रहे थे। दुबार बाजार से ऑटो में बैठकर दीपनगर के लिए निकले। रास्ते में ऑटो में अधिक सवारी होने से अजय अचानक नीचे गिर गए। ऑटो पति के पैर को कुचलते हुए आगे निकल गई। ऑटो चालक घायल पति को दीपनगर स्थित एक निजी अस्पताल में छोड़कर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...