मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- हलिया(मिर्जापुर )। हलिया थाना क्षेत्र के पंवारी कलां नहर के पास ऑटो से गिरकर एक महिला घायल हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिए। हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी इंद्रावती (55) ड्रमंडगंज बाजार से सोमवार को देर शाम अपने घर ऑटो से आ रही थी। जैसे ही पवारी कलां नहर के पास ऑटो पहुंचा उसका बाया चक्का निकाल कर बाहर गिर गया। इससे आटो में बाएं तरफ बैठी महिला सड़क पर गिर गई और उसका बाया हाथ तथा मुंह एवं पूरे शरीर में गंभीर चोटे लग गई। परिजनों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...