कानपुर, सितम्बर 21 -- कानपुर। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में ऑटो से जा रही महिला का शातिरों ने बैग पार कर दिया। उसमें करीब 32 हजार रुपये और सोने की अंगूठी और जरूरी दस्तावेज थे। पीड़िता ने रविवार को बाबूपुरवा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाबूपुरवा के बगाही निवासी प्राइवेट कर्मी हेमंत गुप्ता की पत्नी मानसी ने बताया कि वह 12 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच पति के साथ ऑटो से दवा लेने जा रही थी। रास्ते में पति की तबीयत बिगड़ गई और गला सूखने लगा। रास्ते में ऑटो रुकवाकर वह पति के साथ पानी लेने चली गई। वापस लौटी तो ऑटो में रखा बैग गायब था। ऑटो चालक से पूछा तो उसने जानकारी होने से इन्कार कर दिया। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...