छपरा, मार्च 2 -- दरियापुर। स्थानीय पुलिस ने राम परीक्षण चौक के पास से ऑटो पर लदी 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि ऑटो पर बैठे दो धंधेबाज भागने में सफल हो गए। पकड़ा गया ऑटो चालक सैदपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी ऑटो भी जब्त कर ली है। वहीं ऑटो से कूद कर फरार हुए दोनों धंधेबाजों की भी पहचान पुलिस ने परसा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव के रजत साह व सन्नी साह के रूप में कर ली है। जानकारी के अनुसार शीतलपुर की तरफ से ऑटो परसा की तरफ जा रही थी। पुलिस को पहले ही गुप्त सूचना मिल गई थी। उसने राम परीक्षण चौक के पास ऑटो को रुकवाई। ऑटो के रुकते ही उक्त दोनों धंधेबाज उस पर से कूद कर भाग गए। जब पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली तो उस पर रखे बैग में 18 बोतल करीब 14 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सांसद सीग्र...