हापुड़, फरवरी 17 -- बाबूगढ़ पुलिस ने ऑटो सवार युवती से मोबाइल फोन छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से कब्जे से पुलिस ने छीने गए तीन मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भमैड़ा निवासी जेबा परवीन ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 2 फरवरी की शाम को वह हापुड़ से बाबूगढ़ छावनी ऑटो में सवार होकर आ रहा थी। जैसे ही वह सिमरौली कट के पास पहुंची तो ऑटो के पीछे से एक लड़ाई बाइक पर सवार होकर आया और मोबाइल छीन कर फरार हो गया। पीड़िता ने शोर मचाया और परिजन की मदद से आरोपी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने बछलौता अंडर पास के पास से कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्...