फरीदाबाद, अगस्त 2 -- फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे पर ऑटो सवार बदमाशों ने गुरुवार रात एनएचपीसी के पास एक युवक को बंधक बनाकर उससे दस हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। इस दौरान आरोपियों ने यूपीआई पिन नंबर जानकर युवक के बैंक खाते से 20 हजार रुपये भी ट्रांसफर करा दिए। शिकायत पर सराय ख्वाजा थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित साहब सिंह परिवार के साथ दिल्ली के संगम विहार में रहते हैं। वह एनएचपीसी के पास मोमोज की रेहड़ी लगाते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे वह एनएचपीसी के पास बदरपुर बार्डर जाने के लिए ऑटो के इंतजार में खड़े थे। इस दौरान एक ऑटो उनके पास आकर रुका, इसमें चार लोग पहले से ही बैठे थे। ऑटो चालक ने उसे दस रुपये में बदरपुर बार्डर छोड़ने की बात कहते हुए बैठा लिया। ऑटो चालक ने उन्हें बदरपुर बार्ड...