गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में ऑटो सवार बदमाशों ने दंपति के सूटकेस से गहने व नकदी चुरा ली। वैशाली सेक्टर-पांच में रहने वाले हरिशंकर गुप्ता 12 फरवरी को गोंडा स्थित गांव से लौटे थे। आनंद विहार स्टेशन से वैशाली के लिए पत्नी के साथ ऑटो में बैठे। ईडीएम मॉल के पास क्लच का तार टूटने की बात कह चालक ने उन्हें दूसरे ऑटो में बैठा दिया। इसमें पहले से कई सवारी बैठी थीं। घर पहुंचकर सूटकेस खोला तो इसमें रखी सोने की अंगूठी, चेन, दो झुमकी और 12 हजार रुपये गायब थे। पीड़ित के मुताबिक सूटकेस का ताला पहले की भांति लगा था और इसको कहीं से काटा भी नहीं गया। इसके बाद भी गहने व नकदी चोरी हो गए। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। पहचान कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया ...